पानी के छींटो जैसे शब्दो
की, हर उछाल में
कसमसाया मन,
जो मांस का लोथरा नहीं,
उछाले मारता,
जमीन पर नहीं गिरा इस बार |
जैसे, हर छींट से ओक्सिजन
छितरा कर,
धमनियो में गुलाल
बन रम गयी।
निशाना चूक गए, नुकीले शब्द, इस बार।
की, हर उछाल में
कसमसाया मन,
जो मांस का लोथरा नहीं,
उछाले मारता,
जमीन पर नहीं गिरा इस बार |
जैसे, हर छींट से ओक्सिजन
छितरा कर,
धमनियो में गुलाल
बन रम गयी।
निशाना चूक गए, नुकीले शब्द, इस बार।