और गए साल वापस आ रहे हैं
बालों से गुजरती हवा के माफ़िक
जैसे मजबूत उंगलियां थामे
मेरे तमाम पुराने वादे और
मुश्किल होगा झटक देना
वो जो मैंने खुद से
खुद के बारे में कहा
जब मैं थी सोलह की और
छब्बीस की और छत्तीस की
छत्तीस भी पर
मैं नए साल में जा रही हूं
और अपनी चाहतों को मांगते हुए और
जा रही हूं खुद को माफ करने
Hindi trans of Lucille Clifton's I am running into a new year.