Saturday 15 May 2010

बंद मुट्ठी और संवेदना

दस उँगलियाँ,
दो मुट्ठी
और, हर मुट्ठी में
उबलती संवेदना;
कभी इधर लुढ़कती;
कभी उधर ठुलकती;
सुलगती उँगलियो के बीच,
बाहर निकलने को पलटती;
लाखो बिलखती चींटियाँ
करंट बनके दौड़ती;
हर नृशंश अत्याचार की
कहानी को जोडती;
दमन के विरोध में
उठेंगी हथेलियाँ;
'इन्कलाब जिंदाबाद'
गाते चल पड़ेंगे मस्ताने बेलियाँ;
ताले लगाओ या पहरे बिठाओ,
फौलादी किलो में
कब बंदी बनी संवेदना;
जनम से ही सीखा जिसने,
चक्रव्यूह को भेदना
इतराते हो अपनी
ताकत पर बहुत तुम;
ज़माना देखेगा अब,
बंद मुट्ठियो का बोलना,
'दम है तो रोक कर दिखाओ ,
मेरी आत्मा का मुझे झकझोरना !'

8 comments:

Priya Ranjan said...

प्रबल विद्रोह

selva ganapathy said...

kuch samajh mein nahi aaya... translate kyun nahi kar dete....

Shalini Sharma said...

Selva i'm not sure if i can translate this in English. But, possibly Darshan may explain this to you or any other hindi speaking friend.

Randhir Singh Suman said...

nice

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

सुपर्ब.. प्योर आसमनेस.. adding you to my feed reader..

Please remove the word verification so that readers can conveniently comment on the posts..

Rohan said...

Seriously awesome poem Shalini :)

Kalpana said...

muthiyon mein kab band thee samvedna.....

Very very nice Shalini... hats off to you :-)

दर्शन said...

आक्रोश या यथार्थ ..
ज्वलनशील शब्दों का अग्निमय प्रवाह !! :)

सच कहा है आखिर में कि
"दम है तो रोक कर दिखाओ मेरी आत्मा का मुझे झकझोरना "
मानवीय शक्तियों से परे है आत्मा के झकझोरने की दास्ताँ ..

सुन्दर !!